2 अगस्त 1999: अवध – असम एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल की टक्कर (268 मौतें )
268 लोगों की मौत हो गयी और 359 घायल हो गयी जब असम एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल की कटिहार जिले के गैसल क्षेत्र में टक्कर हो गयी | ये भारत के सबसे बड़े और भयानक रेल दुर्घटनाओं में से एक है |
ब्रह्मपुत्र मेल में भारतीय सैनिक असम से सीमा तक जा रहे थे जबकि अवध असम एक्सप्रेस गुवाहाटी जा रही थी और गैसल के नज़दीक रुकी हुई थी | सिग्नल ख़राब हो जाने की वजह से ब्रह्मपुत्र मेल को उसी पटरी पर जाने की इजाज़त दे दी गयी | उसने रात के 01: 30 बजे आगे से अवध असम एक्सप्रेस को टक्कर मारी | अवध असम का इंजन हवा में उड़ गया और विस्फोट की ताकत से दोनों गाड़ियों के यात्री आस पास की इमारतों और खेतों में जा कर गिर गए |