गरुड़ पुराण
गरुड़ नाम से व्रत रखा जाता है | इसके इलावा गरुड़ पुराण भी काफी प्रचलित है | अगर किसी घर में मृत्यु हो गयी है तो गरुड़ पुराण का पाठ आयोजित किया जाता है |शुरू में इस पुराण में 19000 श्लोक थे लेकिन अब सिर्फ 7000 श्लोकों का जाप किया जाता है |गरूड़ पुराण में ज्ञान, धर्म, नीति, रहस्य, व्यावहारिक जीवन, आत्म, स्वर्ग, नर्क और अन्य लोकों की विस्तृत जानकारी दी गयी है |