प्रथम स्वतंत्रता सेनानी
महाराणा प्रताप को भारत का प्रथम स्वतंत्रता सेनानी भी माना जाता है |ऐसा इसलिए क्यूंकि वह एकलौते ऐसे योद्धा थे जिन्होनें कभी विदेशी हुकूमत के आगे अपने घुटने नहीं टेके |हांलाकि एक बार उनके मन में आत्मसमर्पण का ख्याल आया था लेकिन कवी प्रिथिविराज के कहने पर उन्होनें अपने मन को बदल लिया |