मीर ओसमान अली का खज़ाना
मीर ओसमान अली हैदराबाद के आख़री निज़ाम थे | साल 1937 में टाइम मैगज़ीन ने उन्हें दुनिया भर के सबसे अमीर आदमियों में पांचवा स्थान दिया था |1911 में उन्होनें गद्दी संभाली थी और तब खज़ाना खाली हो चूका था लेकिन मीर ने अपनी महनत से इस जायदाद को फिर से बढाया |उनकी ये जायदाद किंग कोठी पैलेस के तहखानों में छुपा के रखी गयी है |उनके इस खजाने में मशहूर निज़ाम जेवर भी हैं जिनमें कई महंगे रत्न जड़े हुए हैं |