थार रेगिस्तान
थार रेगिस्तान अपनी बाहरी ख़ूबसूरती से आपको रोमांचित कर सकता है ,पर वहां जाना खतरे से खाली नहीं है ! राजस्थान के ज्यादा क्षेत्र में स्थित ये रेगिस्तान दुनिया भर में 17 स्थान पर है | यहाँ की परिस्थितियां बहुत कठिन हैं | ये रेगिस्तान 25 तरीके के साँपों का निवास है जिनमें शामिल हैं सव स्केल्ड वाईपर , ब्लैक कोबरा और सैंड बोआ |