हथेली में खुजली – अच्छी किस्मत
इस अन्धविश्वास को लेकर काफी अलग धारणाएं हैं पर एक खुजली वाली हथेली का तात्पर्य ऐसे इंसान से है जो बहुत लालची और पैसे का भूखा है | कुछ लोग मानते हैं की अगर दांयी हथेली खुजलाये तो आप किसी नए इंसान से मिलेंगे जबकि बांये हथेली की खुजली का मतलब है पैसे की प्राप्ति | और लोग कहते हैं की दांये हथेली का खुजलाना मतलब पैसे का मिलना और बांये हथेली की खुजली मतलब पैसे की हानि |