अनंतपुर का लटका खम्बा
अनंतपुर ला लेपाक्षी मंदिर करीब ७० मज़बूत खम्बों पर टिका हुआ है जिन्होनें सदियों से उसका वज़न उठा रखा है | लेकिन एक ऐसा खम्बा है जिसे लटकता खम्बा भी कहते हैं जो धरती को नहीं छूता बल्कि उससे कुछ इंच ऊपर रहता है | इस खम्बे के नीचे से एक पतला कागज़ या लकड़ी निकाली जा सकती है जो ये साबित करता है की ये धरती को छु नहीं रहा है |