बबुश्का औरत
१९६३ में जॉन एफ कैनेडी के क़त्ल के दौरान एक औरत को कई तस्वीरों में देखा गया है | वह अपनी खुद की तसवीरें खींच रही थी जबकि बाकी लोग इधर उधर भाग रहे थे | एफ बी आई ने उस औरत की पहचान सब तरीकों से जानने की कोशिश की पर उसके बार में कोई जानकारी हासिल नहीं कर सकी |