कोत्तिन्ग्ले परियां
कोत्त्नग्ले परियां एलसी राइट और फ्रांसिस ग्रिफ्फिथिस द्वारा ली गयीं पांच तस्वीरों की श्रृंखला में नज़र आती हैं | जब पहली दो तस्वीरें ली गयीं तो एलसी १६ साल की और फ्रांसिस ९ साल की थी | इन तस्वीरों को आर्थर कैनन डोयल ने अद्वितीय अनुभवों के प्रमाण के रूप में लोगों के सामने पेश किया | कुछ लोगों ने इन तस्वीरों को सच माना लेकिन कई लोग इन्हें झूठा मानते थे | १९८० के दशक में एलसी और फ्रांसिस ने माना की ये तसवीरें नकली थीं और उन्होनें खुद किताबों में से तसवीरें काट कर बनायीं थीं लेकिन फ्रांसिस ने ये भी कहा की पांचवी तस्वीर सही थी |
पहली तस्वीर
पांचवी तस्वीर