मौन्द्स्विल्ल पश्चिम वर्जिनिया
मौन्द्स्विल्ले पश्चिम वर्जिनिया में स्थित है और १२० साल पुरानी है | उस समय इस स्थान पर बेहद हिंसक अपराधियों को रखा जाता था | इन अपराधियों को बिना किसी सुविधा या खाने के यहाँ रखा जाता था | ऐसा करने के पीछे उद्देश्य ये था की इन अपराधियों को सुधारा जा सके | इस जेल के माहोल के चलते कई कैदीयों ने अपनी जान गँवा दी | १९९५ के दौरान इस जेल को बंद कर दिया गया क्यूंकि ऐसा माना जा रहा था की इन अपराधियों की आत्मा अभी भी इन जेलों में घूम रही थीं |