चंद्रकांता मणि
चन्द्रकान्ता मणि को धारण कर पाने से भाग्य उदय होता है | यही नहीं कई प्रकार की दुर्घटनाओं से भी इन्सान स्वयं को बचा सकता है |ये मणि नाम के अनुरूप चंद्रमा से सम्बंधित होती है | ऐसा कहते हैं की ये रत्न जिसको मिल जाए उसका भाग्य एक दम पलट जाता है |ये बताते हैं की झारखंड के वैजनाथ मंदिर में ये मणि पायी जाती है | रावण ने कुबेर की राजधानी अलकापुरी से इस मणि को चुरा यहाँ पर रख दिया था |सुश्रुत संहिता में ऐसे उपचार का ज़िक्र है जिसमें चन्द्रकान्ता मणि का ज़िक्र भी है | बताया जाता है की चंद्रमा की किरणों में मणि से जल निकलने लगता है | इस जल को फिर उपचार के लिए प्रयोग किया जा सकता है |