शिवलिंग और शालिग्राम
जहाँ शिवलिंग शिवजी का प्रतीक हैं शालिग्राम को विष्णु जी का स्वरुप मानते हैं | शालिग्राम भी शिवलिंग की तरह बेहद दुर्लभ होता है |अधिकतर शालिग्राम नेपाल के मुक्तिनाथ, काली गंडकी नदी के तट पर पाया जाता है। काले और भूरे शालिग्राम के इलावा नीले ,सफ़ेद या ज्योति युक्त शालिग्राम के बारे में भी सुना है पर इनका पाया जाना भी बेहद कठिन है |शालिग्राम और शिवलिंग दोनों को ही घर में रखने से सकरात्मक उर्जा बढ़ती है |