Get it on Google Play
Download on the App Store

दुखी प्रकार

ये तो हमें बचपन से सिखाया जाता है की किसी ऐसे व्यक्ति की ज़रूर मदद करें जो दुखी है | पर अगर कोई हमेशा दुखी रहता हो तो आप क्या करेंगे | ऐसे लोग बिना बात के मुद्दों पर दुःख प्रकट करते रहते हैं | यही नहीं उनकी इस आदत का असर आप पर भी पड़ता है और आप भी उन्ही जैसी मानसिकता रखने लग जाते हैं | इसके इलावा आप की भी सोच उन जैसी होने लग जाती है | ऐसे में चाणक्य कहते हैं की इस तरीके के लोगों से सम्बन्ध कम कर देना बेहतर होता है | वह ना तो स्वयं खुश रहते हैं न आपको कभी खुश रहने देंगे |