Get it on Google Play
Download on the App Store

रुसल्का


स्लाविक कहानियों के मुताबिक रुसल्का एक राक्षस और पानी की सुंदरी का मिश्रण है |ऐसा कहते हैं की वह पानी के नीचे रहती हैं |इसलिए शायद कुछ लोग उन्हें मेर्मेड भी मानते हैं |लेकिन रुसल्का मेर्मेड नहीं होती हैं | वह उन औरतों की आत्माएं होती हैं जिन्होनें प्यार में धोखा मिलने के कारण ख़ुदकुशी कर ली है | और अब वह सब से इस बात का बदला लेना चाहती है |इसलिए वह रात को अपनी नशीली आवाज़ में गाना गा कर आदमियों को अपने नज़दीक बुलाती हैं |