होवार्ड स्टॉर्म
एक कॉलेज प्रोफेसर होवार्ड का पेट फट गया था जिस कारण उसे अस्पताल में दाखिल होना पड़ा |अस्पताल में उसने अपने शरीर को छोड़ दिया और कुछ आवाज़ों के पीछे चल दिया | फिर उन आवाज़ों ने उस पर हमला कर दिया | ऐसे में वह भगवान की प्रार्थना करने लगा तब भगवान ने उसे आकर बचा लिया |उसने माय डिसेंट ईंटो डेथ नाम की किताब भी लिखी |