मक पाइक मेन्शन
1869 में हेनरी गेस्ट पाइक द्वारा बनावाया गया ये घर इलेनॉइस में स्थित है | यू एस ऐ के सबसे डरावने स्थानों में से एक इस घर के बारे में टीवी प्रोग्राम में भी आ चूका है |मोजूदा मालिक शेरोन और जॉर्ज लुएद्के ने ये घर 1994 में खरीदा था | उनके मुताबिक इस घर में एक पुराने मालिक और नौकर की आत्मा बस्ती है |