गंगा नदी
जनवरी 2015 में वाराणसी में एक गांववालों की टोली का करीब 100 ऐसे शवों से सामना हुआ जो गंगा नदी में बहा दिए गए थे |वाराणसी जो की देश के सबसे पुराने शहरों में से एक है वो स्थान भी है जहाँ लोग अपने प्राण त्यागना चाहते हैं |जो लोग पूरा दाह संस्कार नहीं कर सकते वह उनके शवों को सीधे पानी में बहा देते है |कई बार लोग जहाँ नहा रहे होते हैं वहीँ से ये शव निकलते हैं |इसके इलावा इस नदी के पानी के सतह में फैक्ट्री का कचरा छोड़ा जाता है |इससे हर साल पानी से जुडी बिमारियों से करीब 6 लाख ग्रामीणों की मौत हो जाती है |