सपने में किसी जानवर का दिखना
सपने में किसी जानवर का दिखना
कुत्ता – सपने में कुत्ता अलग अलग अवस्था में दिखाई देता है. अगर रोता हुआ कुत्ता दिखाई दे मतलब बुरा समाचार आने वाला है. एक कुत्ता दिखाई दे मतलब किसी पुराने दोस्त से मिल सकते है.
बिल्ली – सपने में बिल्ली का दिखना मतलब किसी से आपकी लड़ाई हो सकती है.
शेर – सपने में शेर का दिखाई देना मतलब आपके रुके हुए कार्य पुरे होने वाले है, मुकदमे में जीत मिलेगी.
बछड़ा – इसका दिखना शुभ संकेत है, इसका मतलब है आप आत्मनिर्भर है एवं आपको धन की प्राप्ति होने वाली है.
ऊंट – सपने में ऊंट का दिखना अच्छा नहीं माना जाता है. चलते हुए ऊंट का दिखना मतलब कोई शारीरिक समस्या उत्पन्न हो सकती है. इसके अलावा खड़े हुए ऊंट को देखना मतलब आपको किसी भी तरह की विपत्ति आ सकती है.
गाय – अलग तरह की गाय दिखने के पीछे अलग अलग रहस्य छुपे हुए है. अगर सपने में सफ़ेद गाय दिखे तो आपको शक्कर व् चांदी के व्यापार में लाभ मिलेगा. चितकबरी गाय दिखने पर ब्याज के व्यापार में लाभ होगा. अगर सपने में आप गाय का दूध निकलते हुए देखते है तो, इसका मतलब है कि संपत्ति व् व्यापार में लाभ होगा.
काला नाग – सपने में काला नाग दिखना शुभ है, इसका मतलब है आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगें साथ ही आपका मान सम्मान बढ़ेगा.
नाग – बहुत से लोगों को अपने सपने में सांप नजर आते है, वे इसे देखकर डर जाते है, व् कुछ बुरा महसूस करने लगते है. लेकिन ऐसा नहीं है, सांप या नाग देखना शुभ है, इसका मतलब है आपके जीवन में सभी तरह की सुख समर्धि आने वाली है.
मछली – मछली को लक्ष्मी का सूचक कहते है, इसके दिखने का मतलब है कि आपको धन की प्राप्ति होने वाली है.
शेर – शेर या सिंह का दिखना भी शुभ होता है, इसका मतलब होता है कि आपके सभी शत्रु आपसे डर कर रहेंगें. हर क्षेत्र में आपको विजय प्राप्त होगी. शेर शेरनी के जोड़े को एक साथ देखने का मतलब है कि आपका शादीशुदा जीवन खुशहाल रहेगा.
हाथी – हाथी का सपने में दिखना शुभ सूचक है, कहते है इससे जीवन में सुख समर्धि की बढ़ोतरी होती है. हाथी को अलग अलग तरह से देखा जाता है, जिससे अलग अलग फायदे होते है.
हाथी हथिनी के जोड़े का दिखना मतलब आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी खुशहाल रहने वाली है.
खड़े हाथी को देखना मतलब आपके किसी कार्य में अड़चन पैदा हो सकती है.
अगर सपने में आप अपने आप को हाथी में सवारी करते हुए देखते है तो मतलब आपके जीवन में सुख शांति समर्धि की बढ़ोतरी होगी.
पशु – सपने में किसी भी पशु को देखना मतलब व्यापार में लाभ होगा.
घोड़े पर चढ़ते हुए देखना – इसका मतलब है आपको अपने कार्य में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.
घोड़े से गिरना – इसका मतलब है कि आपको अपने काम में हानि हो सकती है.
सूअर का दिखना – इसका मतलब आपको कोई शारीरिक परेशानी हो सकती है.
लोमड़ी – आपके बहुत अच्छे दोस्त से आपको धोखा मिलने वाला है.
नेवला – किसी शत्रु का जो आपने मन है, वो जल्दी ही दूर हो जायेगा