मस्ती ब-ज़ौक़-ए-ग़फ़लत-ए-साक़ी हलाक है
मस्ती ब-ज़ौक़-ए-ग़फ़लत-ए-साक़ी हलाक है
मौज-ए-शराब यक-मिज़ा-ए-ख़्वाब-नाक है
जुज़ ज़ख्म-ए-तेग़-ए-नाज़ नहीं दिल में आरज़ू
जेब-ए-ख़याल भी तिरे हाथों से चाक है
जोश-ए-जुनूँ से कुछ नज़र आता नहीं असद
सहरा हमारी आँख में यक-मुश्त-ए-ख़ाक है