मेरा राम सब दुखियों का सहारा है
सब दुखियों का सहारा है,
मेरा राम, सब दुखियों का सहारा है ..
जो भी उसको टेर बुलाता, उसके पास वो दौड़ के आता .
कह दे कोई वो नहीं आता, यदि सच्चे दिल से पुकारा है ..
सब दुखियों का सहारा है ...
जो कोई परदेस में रहता, उसकी भी वो रक्षा करता .
हर प्राणी है उसको प्यारा, अपना बस यही नारा है ..
सब दुखियों का सहारा है ...