रूसी टूथ व्हील
२०१३ में इन्टरनेट पर रुसी यू एफ ओ टूथ व्हील(शंकालूओं द्वारा दिया गया नाम) के मिलने पर काफी कोहराम मचा था | इस खोज में व्लादिवोस्टोक के एक आदमी को एक कोयले के टुकड़े से बाहर निकलता हुई एक वस्तु मिली थी | बाद में सेंट पीटर्सबर्ग के परमाणु भौतिकी संस्थान ने उस टूथ व्हील के आकार की वस्तु की जांच की , और उस को करीब ३०० लाख साल पुराना बताया |
कुछ सूत्रों के मुताबिक , इस वस्तु को एक्स रे दिफ्फ्राकशन विश्लेषण के माध्यम से जांच गया और उसके अन्दर शुद्ध एल्युमीनियम और साथ में २ – ४ प्रतिशत मैग्नीशियम पाया गया है | इस सबूत ने इस बात को पुख्ता किया की टूथ व्हील असल में मिश्रित धातू है , और ऐसा माना जाना लगा की ये वस्तु एक कृतिम उपकरण है| लेकिन शक्कियों ने इस बात की तरफ भी इशारा किया की इस धातू की शुरुआती जांच में , ऊपर लिखा एक्स रे दिफ्फ्राकशन विश्लेषण वलेरी ब्रिएर नाम के शक्स ने किया था , जो की एक माने गए यूफोलोजिस्ट हैं जिनकी खोज के नतीजे कई जगहों पर छापे जा चुके हैं |