मेरी किम्मेल
मार्च १९८८ में लिसा मेरी किम्मेल नाम की औरत ने बिल्लिंगस मोंटाना में अपने माँ बाप के घर जाने का इरादा बनाया | बीच में उसे अपने बॉयफ्रेंड को भी रास्ते से लेना था | वह वहां नहीं पहुंची और उसके गायब होने के 8 दिन बाद उसका शव कैस्पर के थोडा बहार नार्थ प्लात्ते नदी में तैरता मिला |उसकी कार एक चेरी मज़्दा सी आर एक्क्स जिसकी नेम प्लेट पर ‘लील मिस’ लिखा था वो गायब थी |
सुराग के तौर पर मोजूद था उसके कब्र पर रखा एक माफ़ी का ख़त जिसपर हस्ताक्षर थे “स्ट्रिंगफेल्लो हाव्के” के | वह टीवी श्रृंखला ऐर्वोल्फ़ में मुख्य किरदार का नाम था | २००२ में जांचकर्ताओं ने किम्मेल की बलात्कार किट की फिर जांच की जिससे वह कोलाराडो के कैदी डेल वायने ईटन तक पहुंचे | ईटन की लिखावट ख़त की लिखावट से मेल खाती थी और माजदा सी आर एक्क्स उसके घर के क्षेत्र में दबी मिली |