लेडी जिन झुई
इस मम्मी को दुनिया की सबसे संरक्षित मम्मीज में से माना जाता है | लेडी जिन झुई हान राजवंश के एक प्रमुख राजनीतिज्ञ की पत्नी थी |उनकी मौत करीब 163 ईसा पूर्व हुई थी | लेकिन करीबन 2000 साल बाद 1972 में जब उनके शरीर को बाहर निकाला गया तो वह एकदम सुरक्षित अवस्था में था |यहाँ तक की बॉडी में खून भी बह रहा था | अनुमान लगाया गया की उनकी मौत दिल की तकलीफ की वजह से हुई थी |