टोलुंड मैन
डेनमार्क के जटलैंड पेनिनसुला में टोलुंड मैन का शव काफी सुरक्षित अवस्था में रखा हुआ है |वैज्ञानिकों की शोध के मुताबिक इस व्यक्ति की मौत 4 शताब्दी इसा पूर्व में हुई है |लेकिन जिस तरह की मिटटी में ये शव रखा हुआ था उसमें शव को संरक्षित रखने की क्षमता थी | यह डेड बॉडी लगभग 3359 से 3105 वर्ष ईसा पूर्व के बीच की है।