बच्चों को सीख
आज के समय में मोमोटारो बच्चों को जीवन का सबक सिखाने का जरिया बन गया है | वह एक वीर योद्धा और बहादुर व्यक्ति दिखाया गया है | आजकल के बच्चों को भी उसके जैसा बन्ने की सलाह दी जाती है |कुछ कहानियां ये कहती हैं की मोमोटारो अपनी मर्ज़ी से इन राक्षसों से लड़ने गया था | लेकिन कुछ का ये मानना है की शहर वालों के जिद करने पर वह वहां जाने को तैयार हुआ था |