जापानी हीरो - मोमोटारो (Hindi)
हिंदी संपादक (विशेष लेखन)
मोमोटारो जापान के एक मशहूर हीरो का नाम है | कई लोगों का ऐसा मानना है की उसकी कहानी रामायण की कहानी से मेल खाती है | जिस तरह रामायण में राम ने हनुमान के संग मिल कर रावण को हराया था उस प्रकार मोमोटारो भी एक राक्षसों के गाँव में जा कर उन्हें हरा के आया था | यहाँ तक की उसकी मदद करने के लिए एक बन्दर ,कुत्ता और तीतर मोजूद थे | आईये जानते हैं मोमोटारो के बारे में |READ ON NEW WEBSITE