Get it on Google Play
Download on the App Store

डोवर डेमन


ये बेहद डरावना जीव अमेरिका में देखा गया था | मैसाचुसेट्स में स्थित डोवेर टाउन में इस जीव को 1977 में 21 और 22 अप्रैल को देखा गया था |उसके विचित्र रूप को देख लोगों को लगा की शायद वह या तो एलियन था या फिर किसी प्रयोग का नतीजा |हो सकता है की वह कोई हाइब्रिड एलियन हो |डोवेर डीमन का सर बहुत बड़ा था और उसकी आँखें ऑरेंज रंग की थीं |उसके शरीर पर बाल ना के बराबर थे |ये प्राणी लगभग 3 फीट का था और वह सांप की तरह फुफकारता और बाज़ की तरह चीखता था |वैज्ञानिकों के मुताबिक ये या तो किसी दुसरे गृह से आया था या फिर किन्हीं कारणों की वजह से पृथ्वी के किसी जीव का रूप बदल गया था |