पॉप लिक्क मोंस्टर
इस प्राणी का आकार तो इंसानों जैसा था लेकिन उसके फीचर्स भेड़ और बकरे जैसे थे |पैर तो उसके शक्तिशाली थे लेकिन वह फर से ढंके हुए थे |उसकी नाक बहुत विचित्र थी और सर पर भेड़ जैसे सींग उगे हुए थे |अरब देशों में इस प्राणी को लेकर काफी कहानियां सुनने को मिलती थी | लोग कहते हैं की वह हिप्नोसिस का इस्तेमाल करता था |वह अपने शिकार को गाने गा या मिमिक्री कर अपनी तरफ आकर्षित करता था और फिर उसे मार देता था |कई बार वह लोगों को चलती ट्रेन के आगे फैंक देता था | उसमें कार के ऊपर चलने की क्षमता थी |कई शिकारों को उसने कुल्हाड़ी से भी मारा था |