लार्री बित्ताकर और रॉय नोर्रिस
टूल बॉक्स किलर्स के नाम से भी जाने गए ये दोनों कातिल 1979 में 5 कत्लों के लिए पकडे गए थे |दोनों ही अपनी शिकार औरतों को किसी बहाने अपनी वैन में बिठाते थे और फिर सूनसान जगह पर ले जा कर उसे प्रताड़ित कर मार देते थे |1981 में दोनों गिरफ्तार हो गए और बित्ताकर को मौत की सजा सुनाई गयी |नोरिस ने क्यूंकि बिताकर को पकडवाया था इसलिए उसे 45 साल की सजा हुई |