डोनाल्ड हेनरी गस्किंस
1969 में गस्किंस ने राहियों को गाड़ी में लिफ्ट देने के बहाने से कई लोगों को अपने पागलपन का शिकार बनाया |उसने करीब 80 से 90 लोगों को मारा |1975 में उसके एक सहयोगी ने किसी का क़त्ल करते देख लिया इस कारण वह पकड़ा गया |उसे 8 कत्लों के लिए पहले मौत की सजा दी जो बाद में उम्र कैद में बदल दी गयी |जेल के अन्दर उसने एक और जेल के साथी का क़त्ल कर डाला |