मौरीन लिपमैन
स्टेज अभिनेत्री मौरीन ने 2004 में अपने पति की जीवनी लिखनी ख़तम की | उसके पति की पहले ही मौत हो चुकी थी |2006 में उसने इस किताब पर एक प्ले बनाया और उसमें काम भी किया |कई सालों बाद वह उस किताब का पहला ड्राफ्ट पढ़ रही थी जो की उसके बेटे ने लिखा था |उस किताब में एक इंक नाम का किरदार था | मौरीन ने अपने बेटे को बोला था की इस ड्राफ्ट में कमियां हैं और बहुत बदलाव भी मांगे थे |इसके कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर एक मेसेज आया जिसमें लिखा था “ द लेड्स डन वेल, इंक”| हांलाकि ये हो सकता है की ये कोई पुराना मेसेज है जो अब डिलीवर हुआ है फिर भी मौरीन मानती हैं की ये उनके पति का सन्देश था | उन्होनें ऐसा इसलिय लिखा क्यूंकि मौरीन को अपने बेटे की सफलता को लेकर बहुत चिंता होती है |