रोबिन
4 साल के जैक रोबिनसन की 2014 में ब्रेन टयूमर से मौत हो गयी |उसके पीछे उसके माँ बाप जुड़वाँ भाई और तीन बहनें रह गयी |1 अप्रैल 2017 को जब उसकी माँ उसकी मौत की सालगिरह के दिन उसके कब्र पर गयी तो उसने मन में कहा की जैक आप जहाँ भी हो वहां से मुझे अपने सही होने का इशारा करो | ऐसा कहने की देर थी की एक रोबिन चिड़िया आकर उसकी गोद में बैठ गयी | फिर वह चिड़िया उड़ कर पास की कब्र पर बैठ गयी | जब उसने मोबाइल से फोटो लेना चाहा तो वह चिड़िया फिर उसकी गोदी में बैठ गयी और उसे देखती रही | उसका मानना है की ये उसके बेटे का संकेत है की सब ठीक है | रोबिन चिड़िया को वैसे भी मौत और उसको मौत की बाद की जिंदगी का प्रतीक भी माना जाता है |