Get it on Google Play
Download on the App Store

एक सफेद बादल

सफेद बादल था आसमान में
एक अकेला नीले गगन में

वैसे था तो वो एक ही
मगर अंदर छिपाए छटा अनेक ही

नील गगन में काम था उसका सिर्फ यह
धरती वालों को बचाए तपती सूरज से वह

सफेदी में ना उसके कोई दाग था
दूर बहुत दूर काले बादलों का राज था

जब आई थी काले बादलों की सेना
जो था शांत खड़ा उसे लड़ने का था निर्णय लेना

निर्णय अब ये हो गया पीछे हटना असंभव था
वो अकेला लड़ा था सबसे चार माह का वो युद्ध था

वार जो होते थे बिजली के लहू धरती पे बरसता था
ये युद्ध जरूरी था जीवन में हर धरती वासी कहता था

थी नील गगन की साथ उसे वह काले बादलों पर टूट पड़ा
अंतिम उसकी जीत हुई अब वो स्वच्छ सुंदर सफेद था बड़ा ।

-KC