भूमिका
बोनी एलिज़ाबेथ पार्कर (1 अक्टूबर १९१० –
२३ मई १९३४) और क्लाइड चेस्टनट बैरो (24 मार्च १९०९ -२३ मई १९३४ ) दो अपराधी थे जो ग्रेट डिप्रेशन के काल में मध्य अमेरिका
में लोगों को लूटते और मारते घुमते थे | कई बार उनके गिरोह में बक बैरो , ब्लांच
बैरो , रेमंड हैमिलटन , डब्लू डी जोंस . जो पामर , राल्फ फुल्ट्स और हेनरी मथ्विन
भी शामिल होते थे | १९३१ से १९३५ के बीच “पब्लिक एनिमी काल” में उनकी गतिविधियों
ने अमेरिका के नागरिकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया | इस गिरोह ने कम से कम ९
पुलिस अफसरों और असंख्य नागरिकों को मौत के घात उतारा है | अंत में इस जोड़े को
क़ानून के अधिकारीयों ने लुसिआना की बेंविल्ले परीश के सेल्स के शहर के नज़दीक घेराव कर मार दिया |
उनकी याद को १९६७ में बनी अमेरिकन फिल्म बोनी और क्लाइड के द्वारा फिर से ताज़ा कर
दिया गया जिसमें मुख्य किरदार फाये डनअवे और वारेन बेट्टी ने निभाए |
अपनी ज़िन्दगी के दौरान खास तौर से बोनी
पार्कर की मीडिया में छवि से बिलकुल भिन्न थी | वह करीब 100 से भी ज्यादा चोरियों
में बैरो की साथी थी लेकिन मीडिया में जैसे उन्हें एक मशीन गन चलाने वाली कातिल की
तरह दिखाया वह वैसी नहीं थीं | उनके साथी डब्लू डी जोंस ने बाद में बताया की
उन्होनें कभी बोनी को किसी पुलिस अफसर पर गोली चलाते नहीं देखा |