पहली मुलाक़ात
बोनी और क्लाइड की सबसे पहली मुलाकात क्लारेंस क्ले (क्लाइड
की दोस्त ) के घर १०५ हर्बर्ट स्ट्रीट पर ५ जनवरी १९३० को हुई थी | पार्कर के पास उस समय काम नहीं था और वह पश्चिम डलास में
रह अपनी सहेली की मदद कर रही थी जिसका हाथ टूटा हुआ था |जब बैरो उस लड़की से मिलने आया तब पार्कर किचन में
चोकलेट बना रही थी |
जब दोनों मिले तो एक दुसरे पर फ़िदा हो
गए , कई इतिहासकारों का मानना है की पार्कर ने बैरो का साथ इसलिए दिया क्यूंकि वह
उससे प्यार करती थी | जैसे जैसे वह अपने गुनाहों को अंजाम देते रहे वह उसका पूरी
वफ़ा से साथ निभाती रही , जबकि उसे मालूम
था की इसका अंजाम एक दिन मौत होगी |