मगेइरोकोफोबिया खाना पकाने का डर
खाना पकाने के डर को मगीरोकोफोबिया कहते हैं जो ग्रीक शब्द मगेइरोकोस से उभरा है जिसका अर्थ है खाना पकाने में कुशल व्यक्ति | ये भय आपके जीवन को अस्त व्यस्त कर देता है और अगर कोई अकेले रहता हो तो ये अस्वस्थ खाने की आदत को बढ़ावा देता है |मगेइरोकोस से प्रभावित लोग उन लोगों से डरते हैं जो खाना पकाने में कुशल होते हैं और ये कमी का एहसास ही शायद इस बीमारी का वजह है |