पीडियोफोबिया –गुड़ियों का डर
पेडियाफोबिया है गुड़ियों का बिना वजह का डर |सिर्फ डरावनी गुड़िया नहीं –सब तरह की गुड़िया | असल में ये डर “किसी भी प्राणी के अजीवित रूप” से उभरता है इसीलिए इसमें रोबोट और मन्नेक़ुइन का डर भी शामिल है जिससे दुकानों पर जाना बहुत मुश्किल हो सकता है | सिग्मुंड फ्रायड के मुताबिक ये बीमारी इस डर से जन्म लेती है की कहीं गुड़िया जीवित न हो जाये |