टाफोफोबिया – जिंदा दफनाये जाने का डर
जिंदा दफनाये जाने का डर है गलती से मृत घोषित किये जाने पर कब्र में डाले जाने का डर | इस डर को आम तौर पर टाफोफोबिया भी कहते हैं | आधुनिक चिकित्सा की शुरुआत से पहले ये डर पूर्ण रूप से बेतुका नहीं था | इतिहास में कई ऐसे मामले सामने आये हैं जहाँ लोगों को गलती से जिंदा दफना दिया गया है |