भूमिका
भगवान शिव जितने रहस्यमयी हैं, उनकी वेश-भूषा व उनसे जुड़े तथ्य उतने ही विचित्र हैं। शिव श्मशान में निवास करते हैं, गले में नाग धारण करते हैं, और भांग व धतूरा ग्रहण करते हैं। ऐसे न जाने कितने रोचक तथ्य उनके
साथ जुड़े हैं। आज हम आपको भगवान शिव से जुड़ी ऐसी ही रोचक बातें व इनमें छिपे ज़िदगी के सूत्रों के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार हैं |