भगवान शिव को क्यों चढ़ाते हैं भांग-धतूरा?
भगवान शिव को भांग-धतूरा मुख्य रूप से चढ़ाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि भगवान को भांग-धतूरा चढ़ाने से वे हमसे प्रसन्न होते हैं। भांग व धतूरा नशीले पदार्थ हैं। आम जन इनका सेवन नशे के लिए करते हैं। जिंदगी के मूलों के अनुसार भगवान शिव को भांग-धतूरा चढ़ाने का अर्थ है अपनी सभी बुराइयों को भगवान को समर्पित करना। मसलन अगर आप किसी प्रकार का नशा करते हैं तो इसे भगवान को अर्पित करे दें और भविष्य में कभी भी ऐसे नशीले पदार्थों का सेवन न करने का संकल्प लें। ऐसा करने से भगवान की कृपा आप पर बनी रहेगी और आपका जीवन भी सुखमय होगा।