सम्मोहन के नुकसान
सम्मोहन के फायदों के साथ नुकसान भी हैं |अवचेतन मन जो भी निर्देश चेतन मन को देगा वह उसे पालन करना ही पड़ेगा |हो सकता है वह निर्देश गलत हो लेकिन फिर भी सम्मोहित व्यक्ति को उसको मानना ही पड़ेगा |अगर व्यक्ति किसी अप्रशिक्षित इन्सान से सम्मोहित होता है तो खतरा और बढ़ जाता है | ऐसा व्यक्ति आप को कोई भी निर्देश दे सकता है इसलिए इसके बारे में पहले से ज्ञान हासिल कर लेना बहतर है |