Get it on Google Play
Download on the App Store

मिर्टल प्लांटेशन का शापित शीशा


लौसिअना का मिर्टल प्लांटेशन दुनिया के सबसे भूतिया स्थानों में से एक है |इस स्थान को लेकर काफी सारी मान्यताएं प्रचलित हैं |शापित शीशे को लेकर काफी बातें मोजूद हैं |कहानी के मुताबिक इस मकान के मालिक सारा वुडरफ और उनकी दो बेटियों को उनके नौकर ने जहर दे दिया और इस शीशे में कैद कर दिया |इस स्थान पर आने वाले लोगों ने हाथों के निशान और शीशे में अजीब से चहरों को देखने का दावा किया है |