हौन्टेड वेडिंग ड्रेस
1849 में एक अमीर लड़की ऐनी को एक गरीब मजदूर से प्यार हो गया | यहाँ तक की उसने शादी के लिए ड्रेस भी खरीद ली| लेकिन उसके पिता ने शादी के लिए साफ़ इंकार कर दिया |दुखी ऐनी ने फिर पूरी उम्र शादी नहीं की और 1914 में उसकी मौत हो गयी | तबसे उसकी ये ड्रेस शापित हो गयी है | लोग कहते हैं की जिस बक्से में उसे रखा गया है वहां से वह अपनी जगह बदलती रहती है |