श्रापित फ़ोन नंबर
बुल्गारिया के एक नंबर को हम इस सूची में शामिल कर रहे हैं | ये नंबर है +359 888 888 888 | ये नंबर 10 साल तक सेवा में रहा और 3 लोगों को दिया गया था | लेकिन उन तीनों की ही रहस्यमयी हालातों में मौत हो गयी |पहले को कैंसर हो गया आयर बाकि दो को गोली मार दी गयी | ये देख मोबाइल कम्पनी ने नंबर को रद्द कर दिया |