गुर्निंग मेन
1970 में ग्लासगो स्कॉटलैंड की कुछ औरतों ने एक अजीब से इंसान का सामना किया |50 साल की करीब उम्र का एक आदमी उन्हें अजीब तरीके से परेशान कर रहा था |एक औरत ने बताया की जब वह आधी रात को उठी तो वह आदमी उसके बिस्तर पर बैठा हुआ था |उस आदमी ने उसकी तरफ हंस कर देखा और अपने हाथ मलने लगा |जब उस औरत ने अपने पति को उठाया तो वह आदमी गायब हो चूका था |दो व्यसक लड़कियां जब घर आ रही थी तो उन्होनें उस आदमी को स्ट्रीटलाइट के नीचे खड़े देखा |जब वह लड़कियां उसे पलट के देखने लगी तो वह गायब हो गया |1976 से 1979 के बीच 17 शिकायतें हुई जिनमें से 6 में वह उन औरतों के घर में घुस आया था |अभी तक इस राज़ का खुलासा नहीं हो पाया है |