Get it on Google Play
Download on the App Store

कैथ बेन्नेट के अवशेष


1963 और 1965 के बीच ईयन ब्रेड और म्यरा हिंद्ली ने 5 बच्चों का क़त्ल किया |और उसमें से चार को सैडलवर्थ मूर में दफना दिया | हिंद्ले 2002 में और ब्रैडी 2017 में मर गए लेकिन उन्होनें ये नहीं बताया की कैथ बेन्नेट के अवशेष कहाँ है |बहुत खोज के बाद भी उसके अवशेषों का पता नहीं चला | ब्रैडी के वकील ने बताया की उसके पास एक चिट्ठी है जो ब्रैडी ने कैथ की माँ को उसकी मौत के बाद देने को कही थी | लेकिन खोज करने पर कुछ नहीं मिला | कैथ की माँ 2012 में ही मर चुकी है |