माइकल वौजौर
कई महीनों तक नदीने वोजोर हेलीकाप्टर चलाना सीख रही थी |उसका पति माइकल पेरिस के जेल में कठिन सुरक्षा में कैद था |26 मई 1986 को माइकल ने एक नेक्टारिन को हैण्ड ग्रनेड के रंग में रंगा और उसे और एक नकली बन्दूक को दिखा जेल की छत पर पहुँच गया |नदीने अपना हेलीकाप्टर ले कर पहुंची और माइकल इतने सारे लोगों के सामने उसमें बैठ कर भाग गया | थोड़ी दूर जाकर एक गाड़ी में बैठ वह वहां से दूर चले गए |कुछ महीनों बाद एक बैंक में चोरी के दौरान माइकल को सर में गोली लग गयी | उसके बाद उसने अपनी 27 साल की सजा पूरी की जिसमें से काफी साल उसे अकेलेपन में बिताने पड़े |