बड डे
वियतनाम की लडाई बेहद खौफनाक थी | अगस्त 1967 में मेजर बड डे के जहाज को गोली मार गिरा दिया गया |पांच दिनों तक कब्ज़े में रहने के बाद वह जंगल की ओर भाग गया | कई दिनों तक वह मेंडक और बेर्री खा कर जिंदा रहा | लेकिन दो हफ़्तों बाद जब वह अमेरिकी पट्रोल के पास पहुँचने वाला था तो फिर से वियतनाम वालों ने उसे पकड़ लिया और इस बार पांच साल तक जेल में डाल दिया |डे 1973 में जेल से छूटा और फिर 83 साल की उम्र तक जिंदा रहा |