सीमुस त्वोमी
1930 में बेलफ़ास्ट ब्रिगेड का हिस्सा बन्ने वाले सीमुस 1970 में उनके नेता बन गए | 21 जुलाई 1972 को ब्रिगेड ने शहर में 19 बम धमाके किये जिसमें 130 लोग घायल हुए और 11 मारे गए |इसके बाद सीमुस पकडे गए और माउंट जॉय जेल में भेज दिए गए | कुछ ही दिनों बाद ब्रिगेड ने एक हेलीकाप्टर भेज सीमुस को छुडवा लिया |एक महीने बाद सीमुस फिर पकड़ा गया और जेल में वापस पहुँच गया |