भूमिका
वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने इस बढ़ते डर से की ज़ीका वायरस जन्म दोषों का कारण बन सकता है इसके प्रचलन को एक अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित कर दिया है | अनुमान है की इस साल के अंत तक करीब ४ लाख लोग इससे संक्रमित हो सकते हैं | रोग नियंत्रण और रोकथाम के लिए स्थापित केन्द्रों ने गर्भवती औरतों से गुज़ारिश की है की वह कॅरीबीयन और लैटिन अमेरिका के कुछ दो दर्जन देश जहाँ ये संक्रमण फ़ैल रहा है वहां न जाएँ |
इस संक्रमण का सम्बन्ध नवजात बच्चों में असामान्य रूप से छोटे सिर और मस्तिष्क क्षति के विकास से है | एजेंसी का मानना है की कुछ गर्भवती औरतें जो इन क्षेत्रों में गयी हैं उनकी संक्रमण के लिए जांच होनी चाहिए | नीचे लिखे हैं इस प्रकोप से जुड़े कुछ जवाब और सलाह |